Festival Special Train: खुशखबरी! आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें क्या-क्या होगी टाइमिंग
Festival Special Train: आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन उत्तराखंड से राजस्थान के लिए चलेगी। इससे UP, दिल्ली और हरियाणा के लोगों को भी राहत मिलेगी।
05097 नंबर की ट्रेन 30 सितंबर से 29 नवंबर तक टनकपुर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। वापसी में 05098 नंबर की ट्रेन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे से चलेगी।
वापसी में 05098 नंबर की विशेष ट्रेन एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौराई से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 4.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
रास्ते में इस विशेष ट्रेन का ठहराव खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली शहर, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली छावनी, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशन पर होगा।