Car-Bike Refueling: Car या Bike में इस तरह न करें फ्यूल भरवाने की गलती, वरना बाद में पछताओगे; जरूर जान लें ये 4 बातें
Jul 17, 2023, 21:59 IST

Car-Bike Refueling: वाहन में पेट्रोल या डीजल भरवाते समय पेट्रोल पंप पर कुछ लोग बहुत सी गलियां करते हैं जिसके चलते कई बार वह ठगी का भी शिकार हो जाते हैं। इन सब से बचने के लिए आज हम आपको कुछ बातें बताएंगे जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए। गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फ्यूल भरवाना आपको भारी पड़ सकता है। आज भी बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें पेट्रोल पंप पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए खैर, चलिए हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आपको Car या Bike में कैसे फ्यूल भराना चाहिए। सबसे पहले कीमत देखें पेट्रोल स्टेशन पर जब भी फ्यूल भराने के लिए जाएं तो सबसे पहले कीमत जरूर देखें, बिना कीमत देखे फ्यूल कभी न भराएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रोज अपडेट होती हैं। कीमत देखते समय ध्यान दें कि पेट्रोल पंप पर आपको उसी कीमत पर फ्यूल दिया जा रहा हो, जो तेल विपणन कंपनियों ने तय की हुई है। फ्यूल डिस्पेंसर मशीन में जीरो जरूर देखें जैसे ही वाहन में फ्यूल भराएं तो डिस्पेंसर मशीन में देख लें कि उसकी प्राइस वाली डिसप्ले में 0 हो गया है या नहीं। बिना जीरो देखे फ्यूल कभी न भराएं। अगर जीरो न हो तो मशीन ऑपरेटर को कहें कि मशीन में जीरो नहीं है। ऐसा करने से आप पेट्रोल पंप पर ठगी से खुद को बचा सकते हैं। मोबाइल फोन का न करें यूज पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं। ऐसे में फ्यूल भराते समय मोबाइल फोन या लाइटर का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें और लाइटर की छोटी सी चिंगारी भी आग लगने का कारण बन सकती है। इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है साथ ही आप दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। बिना इंजन बंद किए फ्यूल भराते समय कभी भी वाहन के इंजन को ऑन न रखें। जैसे ही आप फ्यूल भरवाएं सबसे पहले इंजन बंद कर दें। दरअसल, पेट्रोल और डीजल बहुत ज्वलनशील होते हैं और इंजन के चलने से आग लगने की दुर्घटना हो सकती है। इसीलिए, फ्यूल भराते समय वाहन के इंजन को बंद करने की सलाह दी जाती है। इन टिप्स को फॉलो करके आप ठगी के साथ साथ अपने आप को भी सुरक्षित रख सकते हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।