Movie prime

Bridegroom Returned Without Bride : दुल्हन को लिए बिना ही लौट गई बारात, जानिए क्या रही इसकी बड़ी वजह

 
Bridegroom Returned Without Bride : दुल्हन को लिए बिना ही लौट गई बारात, जानिए क्या रही इसकी बड़ी वजह
Bridegroom Returned Without Bride : उतर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जिसमे दूल्हा दुल्हन को लिए बिना ही मंडप से वापिस हो गया। इसकी वजह जान आप भी हैरान रह जायेंगे। दूल्हे ने दुल्हन के पिता से बुलेट और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर डाली। जब दुल्हन के पिता ने इंकार किया तो दूल्हा और उसके परिवार वाले बरात को वापिस ले गए। इसको लेकर दूल्हे सहित बारातियों पर FIR दर्ज कराई है। 18 जून को तय हुई थी शादी  बताया जा रहा है कि रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी मोतीलाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी अहिरन गढ़ेवा निवासी मुन्नू सिंह उर्फ मुन्नू पाल के लड़के बादल के साथ तय हुई थी। उनकी शादी 18 जून को तय हुई थी। बारात मंडप तक भी पहुंच गई थी लेकिन दूल्हे ने वह आकर अतिरिक्त दहेज़ की मांग की। एक बुलेट और एक लाख रुपये की मांग बता दें कि दूल्हे की तरफ से दहेज की अतिरिक्त मांग में एक बुलेट और एक लाख रुपये की मांग थी। जिसपर लड़की के पिता ने इंकार कर दिया। इस दौरान बारातियों और जनातियों के बीच बात हाथापाई तक भी पहुंच गई थी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मोके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। दूल्हे समेत 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज इस मामले को लेकर अकबरपुर सीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की जाँच की जा रही है। दुल्हन के पिता ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग की शिकायत की थी। जिसके चलते बरात भी वापिस चली गई। इस मामले को लेकर दूल्हे समेत 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।