Movie prime

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को जेल या बेल, आज आएगा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज 2:30 बजे फैसला सुनाएगा।
 
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को जेल या बेल, आज आएगा फैसला

Arvind Kejriwal News:  दिल्ली हाईकोर्ट CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज 2:30 बजे फैसला सुनाएगा। केजरीवाल को CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

 CBI से पहले उन्हें आबकारी नीति केस में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इस मामले में केजरीवाल को SC ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी थी। CBI की गिरफ्तारी की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो पाई।

मुख्यमंत्री को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और सुनवाई अदालत ने 20 जून को उन्हें धनशोधन के मामले में जमानत दे दी थी. हालांकि, सुनवाई अदालत के फैसले पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय ने 12 जुलाई को धनशोधन के मामले में अंतरिम जमानत दी थी। 

 विवादास्पद आबकारी नीति को 2022 में रद्द कर दिया गया था. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस नीति को बनाये जाने एवं इसे लागू करने में हुई कथित अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई और ईडी के मुताबिक लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाने के इरादे से आबकारी नीति में बदलाव कर अनियमितता की गई।