Vegetables Price: इस सब्जी ने टमाटर का भी तोडा रिकॉर्ड, सीधे हुई 600 रुपए किलो...
Jul 13, 2023, 12:20 IST

Vegetables Price: सब्जियों की कीमतों में इन दिनों बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। टमाटर की कीमत तो 200 के पार पहुँच गई है और इन दिनों हो रही भारी बरसात में सब्जी के दामों में ओर अधिक उछाल भी देखने को मिला है। इसी बीच एक ऐसी सब्जी के दाम के बारे में बताने जा रहे जिसकी कीमत 600 रुपए से अधिक हो गई है। फ़िलहाल इतनी है कीमत मिट्टी में लिपटी छोटे आलू के आकार की दिख रही ये सब्जी बेहद खास है क्योंकि इसकी कीमत के आगे चिकन और मटन भी फीके नजर आते है। बता दें यह सब्जी पुटु की है। ग्रामीण इलाके में इस सब्जी के स्वाद से हर कोई वाकिफ है, वहीं अब इसे शहरों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में "पुटू" 600 से 800 रुपए प्रति किलो बिक रही है। लोग जंगलों से लेकर बेचते बाजार में हर साल ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसे जंगल से बीनकर लाते हैं और बाजार में बेचते हैं। बताया जाता है कि "पुटू" में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। इसे खाने से शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इसके प्रति लोगों का रुझान बना हुआ है। ऐसे में आप इस शानदार सब्जी का सेवन तो करे मगर जरा संभलकर क्योंकि इससे कही आपकी हानि न हो जाये। पुटू सब्जी के फायदे बता दें पुटू हाई प्रोटीन डाइट है। इसमें कार्बन, कार्ब, फास्फोरस, कैल्शियम भी कुछ मात्रा में पाए जाते हैं। लेकिन ज्यादतर इसमें प्रोटीन पाया जाता है। जो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बहुत फायदेमंद है। बच्चों का शारीरिक विकास अच्छा होता है, महिलाओं की स्किन की प्रॉब्लम, बालों की प्रॉब्लम इसे खाने से ठीक होती हैं। पुटू किसी भी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद हैं। इसका निश्चित मात्रा में सेवन करने से बेहद गुणकारी तत्व शरीर को मिलते हैं। वहीं पुटू से कुछ नुकसान भी होते हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।