Movie prime

Sites-YouTube Channel Banned: केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन! 2 साल में 150 से अधिक साइट्स- YouTube चैनल बैन; जानें क्या है कारण

 
Sites-YouTube Channel Banned: केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन! 2 साल में 150 से अधिक साइट्स- YouTube चैनल बैन; जानें क्या है कारण
Sites-YouTube Channel Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मई 2021 से लेकर अब तक 'भारत-विरोधी' कंटेट बनाने के मामले में 150 से अधिक वेबसाइटों और YouTube न्यूज चैनलों को बैन कर दिया है। IT अधिनियम की धारा 69 ए के उल्लंघन के चलते इन वेबसाइट्स और चैनल्स को हटाया गया है। जिन चैनलों को हटाया गया, उनमें खबर विद फैक्ट्स, खबर तेज, इंफॉर्मेशन हब, फ्लैश नाउ, मेरा पाकिस्तान, हकीकत की दुनिया और अपनी दुनिया शामिल हैं। Anurag Thakur बता दें कि जिस कानून के तहत इन्हे बैन किया गया है वह केंद्र सरकार को किसी भी सरकारी एजेंसी या मध्यस्थ को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध या सार्वजनिक व्यवस्था या ऐसे मामलों से संबंधित किसी भी संज्ञेय अपराध को होने से रोकने के लिए सामग्री को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी करने का अधिकार देता है। जानकारी के अनुसार पिछले साल जुलाई में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा था कि 78 YouTube न्यूज चैनलों और 560 YouTube लिंक को 2021 और 2022 के बीच नियमों के उल्लंघनों के कारण बैन कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ‘कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट जो साजिश रचने या लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, उसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’ जनवरी में केंद्र ने पिछले साल पाकिस्तान स्थित 35 YouTube चैनलों और दो वेबसाइटों को ‘डिजिटल मीडिया पर सामूहिक तरीके से भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने’ के लिए बैन कर दिया था। कहा जा रहा है जिन YouTube न्यूज चैनलों पर बैन लगाया गया है, उनके 12,123,500 से अधिक सब्सक्राइबर्स थे और कुल मिलाकर 1,320,426,964 से अधिक व्यूज थे। ये भी पढ़ें :  पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000! लो आ गई खुशखबरी! सरकार ने जारी किया पीएम आवास का पैसा, जानें कैसे करें चेक