Movie prime

Sheikh Hasina : शेख हसीना का विशेष विमान झारखंड में हुआ ट्रैक, देखें लाइव ट्रैकिंग 

सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं।  उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है
 
Sheikh Hasina : शेख हसीना का विशेष विमान झारखंड में हुआ ट्रैक, देखें लाइव ट्रैकिंग 

Sheikh Hasina :  सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं।  उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. उनके विमान के लाइव लोकेशन मैपिंग सामने आई है. सूत्र शेख हसीना की संभावित उड़ान AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.

Sheikh Hasina : शेख हसीना का विशेष विमान झारखंड में हुआ ट्रैक, देखें लाइव ट्रैकिंग 

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि BSF के डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं। बता दें, बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो चुके हैं। शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।

इस देश में तख्तापलट, नई सरकार का एलान

बांग्लादेश में बवाल के बाद सेना ने शासन-प्रशासन की कमान अपने हाथ में ले ली है। आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक बुलाई है। उन्होंने आम जनता और प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि सेना जनता की सभी मांग पूरी करेगी। सभी लोग देश में शांति बनाए रखें। शांति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए। हम शांति व्यवस्था बहाल करेंगे। हम अंतरिम सरकार बनाकर समस्याएं दूर करेंगे। सेना सारी जिम्मेदारी ले रही है। हम सब संभाल लेंगे।

शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर देश से रवाना हो चुकी हैं।  उन्होंने हिंसक प्रदर्शन के बीच इस्तीफा दिया था. सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली आ सकती हैं. वहीं BSF ने बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है.  ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें।