Parliament Monsoon Session: मोदी सरकार का गेम चेंजर स्ट्रोक! हंगामे के बीच पास हुए विधेयक
Jul 28, 2023, 14:50 IST

Parliament Monsoon Session: संसद में आज विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। 'मोदी सरकार हाय हाय' से लेकर 'मणिपुर पर जवाब दो' तक के नारे लगाए गए। विपक्षी सांसद कहते रहे कि अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कोई विधेयक पेश या पारित नहीं किया जा सकता। फिर भी सरकार ने लोकसभा में खान और खनिज संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि विधेयक पर बोलने की बारी आने पर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। वहीं कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे किरीट सोलंकी ने उनसे अपने भाषण को विधेयक तक सीमित रखने को कहा। इसके बाद प्रह्लाद जोशी ने संसद में कहा कि सरकार के पास कानून में संशोधन करने की विधायी क्षमता है और उन्हें यह विधेयक पेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके बाद अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 को ध्वनिमत से पेश किया गया।