Odisha Train Accident: हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित
Jun 3, 2023, 07:56 IST

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 230 के पार पहुंच गई है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं। फिलहाल रात से अब भी राहत और बचाव काम जारी है। अस्पतालों में घायलों का अंबार लग गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं। हादसे को लेकर आधिकारियों का कहना है कि (Odisha Train Accident) ओडिशा में हावड़ा से बेंगलुरु जा रही 12864 एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे पटरी से उतरी और जाकर साथ वाली पटरी पर गिर गए। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। वहीं इस भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। वहीं इस भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हादसे की जानकारी ली है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
- Odisha Train Accident