Movie prime

Ladakh Accident News: लद्दाख टी-72 टैंक हादसे का शिकार! 5 जवान शहीद

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते वक्त एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया।
 
Ladakh Accident News: लद्दाख टी-72 टैंक हादसे का शिकार! 5 जवान शहीद

Ladakh Accident News: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते वक्त एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। अचानक जल स्तर बढ़ने से दुर्घटना हुई है। हादसे में एक JCO समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। सभी जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

दरअसल शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे. इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था।  अभ्यास के तहत जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का प्रवाह तेज हो गया और टैंक बह गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।