Jammu Terrorist Attack: भारतीय जवानों पर भीषण हमला, 4 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना पर हमला हुआ है।
Jul 8, 2024, 20:23 IST

Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना पर हमला हुआ है। जम्मू के कठुआ के बिलावर के धड़नोता इलाके में सेना के वाहन पर फायरिंग में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 घायल हैं। सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ जारी है।
दरअसल रविवार को राजौरी जिले में सेना के कैंप में एक जवान भी घायल हुआ था। उसे भी हमला माना गया है। इससे पहले कुलगाम जिले में शनिवार को दो मुठभेड़ शुरू हुई थी। जो कि रविवार को खत्म हुई। इस आपॅरेशन में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था।
जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हुए थे। इससे पहले 26 जून को डोडा में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। जबकि 9 जून को आतंकियों ने रियासी जिले में पर्यटकों की बस को निशाना बनाकर हमला किया था।