Movie prime

Jammu & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, बारामूला में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है।
 
Jammu & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, बारामूला में तीन आतंकी ढेर

Jammu & Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है। आज सुबह बारामूला में तीन आतंकी मारे गए हैं। अभी इनकी पहचान नहीं हुई है। किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे। दो अन्य घायल हैं। दोनों जगहों पर सेना और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। बता दें, आज डोडा में पीएम मोदी की रैली भी होने वाली है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. कठुआ के खंडारा इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे किश्‍तवाड़ में सेना के जवानों ने एक दूसरा ऑपरेशन शुरू किया. सेना ने किश्‍तवाड़ के एक इलाके को सूचना के आधार पर घेर लिया था.

चारों तरफ से खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस घटना में भारतीय सेना के दो जवान मारे गए थे. साथ ही दो अन्‍य जवानों को भी गोली लगी, जिनका इलाज चल रहा है. अब शनिवार सुबह सेना ने इस शहादत का बदला लेते हुए बारामूला में सूचना के आधार पर तीसरा ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें तीन आतंकी मारे गए.