Titanic Submarine: टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच अरबपतियों की मौत, 4 दिन से समुद्र में थे लापता, देखने गए थे टाइटैनिक का मलबा
Jun 23, 2023, 12:45 IST

Titanic Submarine: लापता टाइटन पनडुब्बी को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 अरबपतियों की दुखद मौत हो गई है। पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की सुचना देते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे। पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे। टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी रविवार (18 जून) को डूबे हुए टाइटैनिक के मलबे का पता लगाने के सुबह आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी। हालांकि शुरू होने के मात्र 2 घंटे बाद ही पनडुब्बी का संपर्क टूट गया था। इसके 4 दिनों के बाद अमेरिकी तटरक्षक की तरफ से सुचना मिली कि पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक की गहराई में हुए विनाशकारी विस्फोट के बाद खत्म हो गया है और इसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।