Movie prime

Bangladesh Violence: पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, सामान की हुई लूटपाट

बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है।
 
Bangladesh Violence: पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, सामान की हुई लूटपाट

Bangladesh Violence:  बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार वह अगरतला या त्रिपुरा आ सकती हैं। इस बीच प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए हैं। यहां जमकर लूटपाट हो रही है। जिसको जो सामान मिल रहा है, उसे अपने घर ले जा रहा है।

बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है। हसीना किसी सुरक्षित स्थान के लिए निकली हैं। इस बीच ढाका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई अहम रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है। 

इंटरनेट को पूरी तरह बंद दिया गया है। इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और हसीना के समर्थकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में झड़पें हुई हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं। इन झड़पों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। झड़पें रविवार की सुबह हुईं जब प्रदर्शनकारी ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के परचम तले आयोजित ‘असहयोग कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंचे। 

अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।