WHO Alert: कोरोना के बाद एक और जानलेवा खतरा! थाईलैंड में 19,503 मामले आए सामने, अभी जान लें पूरी खबर
Jun 24, 2023, 23:53 IST

WHO Alert: WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने दुनिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी होने के कारण डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। पेरू जैसे देश पहले ही इस साल जरूरत से ज्यादा डेंगू के मामले बढ़ने पर स्टेट इमरजेंसी घोषित कर चुके हैं। थाईलैंड में जून के पहले सप्ताह के दौरान ही 19,503 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। यह बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा हैं। जैसी की आप सभी जानते हैं कि मच्छर जो इस वायरस को तेजी से फैलाते हैं वो गर्मी के मौसम में तेज़ी से फलते फूलते हैं। नीना वायरस इसके कारण आज दुनिया भर के देशों में फैलने का खतरा बना हुआ है। बता दें कि ट्रॉपिकल बीमारियां पहले से ही साउथ अमेरिका के देशों में काफी बढ़ गई है। इसका अधिक खतरा एशियाई देशों पर भी मंडरा रहा है। जहां एक तरफ पेरू जैसे देश पहले ही इस साल जरूरत से ज्यादा डेंगू के केस बढ़ने पर स्टेट इमरजेंसी घोषित कर चुके हैं। वहीं अन्य देश भी इससे घबराए हुए हैं। बता दें कि पेरू में इस साल रिकॉर्ड 1.5 लाख से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। WHO ने जारी की चेतावनी बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी जारी की है। वहीं WHO ने कहा कि संक्रमण देश के हेल्थ सिस्टम पर काफी असर डाल सकता है। जानकारी के अनुसार थाईलैंड में जून के पहले सप्ताह के दौरान ही 19,503 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि तीन सालों में ये सबसे ज्यादा है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।