Movie prime

क्या हैं ब्रैस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण? शहरी महिलाओं में क्यों बढ़ रही ये बीमारी?

 
Breast Cancer

Breast Cancer Cases: भारत समेत दुनियाभर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर बन गया है। अभी हाल ही में टीवी अदाकारा हिना खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। इस बीमारी के बढ़ते मामलों ने शुरुआती पहचान की महत्वपूर्ण जरूरत को बताया है। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क फैक्टर, लक्षणों और स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी होना जरूरी है। शहरी क्षेत्र/अर्बन एरिया की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के कम मामले सामने आए हैं। आइए जान लेते हैं क्या है इसका कारण..

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

  • ब्रेस्ट या अंडरआर्म एरिया में गांठ या मोटा होना
  • ब्रेस्ट साइज या आकृति में बदलाव
  • त्वचा में गड्ढे या सिकुड़न आना
  • त्वचा का लाल या पपड़ीदार होना
  • निप्पल से डिस्चार्ज या निप्पल में बदलाव
  • ब्रेस्ट कैंसर को लेकर रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य 4 राज्यों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अर्बन एरिया में रह रहीं महिलाओं को गांव में रहने वाली महिलाओं के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर होने का चांस ज्यादा रहता है। तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा है। एक रिसर्च में एक और चौंकाने वाला डेटा सामने आया कि साल 2025 तक भारत में 56 लाख ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ सकते हैं।

शहरी महिलाओं को खतरा ज्यादा क्यों 

अगर इसी तरह ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो साल 2025 तक 56 लाख मरीज इससे प्रभावित हो सकते हैं। ग्रामीण महिलाओं में शहरी महिलाओं के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी कम रहता है। जिसका सबसे बड़ा कारण शहरी लोगों की लाइफस्टाइल, शादी का टाइम से न होना और बच्चे को जन्म देने में होने वाली देरी पाई गई है। शहर की कामकाजी महिलाएं अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा पाती हैं, तो ये भी बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा कारण है।

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे करें बचाव

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। ताकि लोगों को ज्यादा जानकारी मिल पाए। भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मरीज कैंसर की मेटास्टैटिक स्टेज से पीड़ित हैं। इसका मतलब है कि महिलाओं में इस कैंसर के प्रति अवेयरनेस बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए महिलाओं को अवेयर होना होगा।