Top Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए मंगलकारी होगा मंगलवार का दिन! मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2741 करोड़ की 347 परियोजनाओं की देंगे सौगात
Jul 17, 2023, 23:13 IST

Top Haryana News: हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए राज्य का एक समान विकास सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को प्रदेशवासियों को एक बार फिर विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री फिरोजपुर झिरका से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 2741 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 1270 करोड़ रुपये की लागत की 157 परियोजाओं का उद्घाटन तथा 1462 करोड़ रुपये की लागत की 190 परियाजनाओं का शिलान्यास शामिल है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 10 बड़ी परियोनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इनके अलावा, जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद और विधायक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य रूप से जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें 305 करोड़ रुपये की लागत की जवाहर लाल नेहरू फीडर की बुर्जी नं. 0 से 343100 तक के पुनर्निमाण का उद्घाटन, 263 करोड़ रुपये की लागत की फिरोजपुर झिरका विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व फिरोजपुर झिरका शहर के लिए रेनीवेल आधारित पेयजल वृद्धि परियोजना का उद्घाटन और 44.25 करोड़ रुपये की लागत की 220 के. वी. जी. आई. एस. सब-स्टेशन, सेक्टर-78, फरीदाबाद का उद्घाटन शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 105 करोड़ रुपये की लागत से सदर्न पेरिफेरल रोड (वाटिका चैक, सोहना रोड से एन0 एच0-48) पर बरसाती पानी के नाले के निर्माण का शिलान्यास, लगभग 84 करोड़ रुपये की लागत से चरखी दादरी रोड भिवानी के एस टी पी के उपचारित जल को सिंचाई में उपयोग करने की परियोजना लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत की भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, सोनीपत के सभागार का शिलान्यास, 70 करोड़ रुपये की लागत से लघु सचिवालय, चरखी दादरी के परिसर में नये आवासीय भवनों का शिलान्यास, 61 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 के. वी. जी. आई. एस. सब-स्टेशन, सेक्टर-89, फरीदाबाद, 53 करोड़ रुपये की लागत से आदमपुर में पेयजल बढ़ोतरी व मौजूदा पेयजल प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना और 50 करोड़ रुपये की लागत से सुरेवाला चैक से उकलाना भूना रोड़ (राज्य राज्यमार्ग नं0 2) पर 3 लेन आरओबी के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से लगभग 2-2 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। आज भी मुख्यमंत्री 2700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं की सौगात जनता को देंगे। इन परियोजनाओं में कृषि, पशुपालन, विकास एवं पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और खेल से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।