Idrish Foundation का वार्षिक महोत्सव: बच्चों की प्रतिभा को मिली नई पहचान
Idrish Foundation Annual Festival: इद्रीश फाउंडेशन की ओर से वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विशेष अतिथि समाजसेवी मनोज बंसल जी, प्रोफेसर वीर सेन विनय मल्होत्रा ट्रस्ट से डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा, चिराग सर (गणितज्ञ), शशि सर (पूर्व प्राचार्य, एस.डी. बॉयज स्कूल), नरेश ढींगड़ा सर (रोटरी क्लब, अंबाला), नवीन सर (एस.डी. कॉलेज), कपिल जी (महान समाजसेवी), गुरदीप जी (हमारे विशेष सदस्य), राजीव जी (हमारे विशेष सदस्य) और मनदीप जी (हमारे विशेष सदस्य) माता गुजरी पब्लिक स्कूल शाहाबाद प्राचार्य कल्पना जी, रोट्रैक्ट क्लब एसडी कॉलेज की टीम का तिलक लगा स्वागत करते हुए किया गया।
दो साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में पूरे वर्ष में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। विशेष अतिथि ने भी अपने विचार रखते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और बच्चों को मोबाइल से दूर रहते हुए पढाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने भी सरवस्ती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद बच्चों ने हरियाणी नृत्य, भंगडा, वेस्टन डांस, कविता पाठन व अन्य गतिविधियों में भाग लेते हुए समां बांध दिया। खास कर हरियाणवी नृत्य और भांगडा पर दर्शक भी झूम उठे। मंच संचालक दीक्षा शर्मा ने कविता के माध्यम से संस्था के शुरू से लेकर अभी तक किए गए प्रयासो, इस दौरान आई कठिनाईयों व अन्य पहलुओं के सबके समक्ष रखा।
इसके पश्चात विशेष अतिथियों ने भी विचार रखते हुए संस्था सदस्यों के द्वारा बच्चों की शिक्षा को लेकर किए जा रहे कार्याे को सराहा और संस्था के साथ जुड कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही सदस्यों ने बच्चों की शिक्षा सुधार के लिए कुछ धनराशि दी और बच्चों को उपहार दिए। स्वयंसेवकों और परिवार सदस्यों को भी किया
इस दौरान वॉलिटियर ऑफ द ईयर के लिए अभिषेक चौहान और नीलिमा गुलाटी, स्टार वॉलिटियर के लिए कृतिका शर्मा, जसकिरत कौर, जतिन मौंटो, नीरज कश्यप, स्टॉर टीचर के लिए धृति और उदय, बेस्ट स्पोटिंग फैमिली के लिए निलीमा और वंदना कौशल के परिवार को सम्मानित किया गया।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित:
कक्षा एलकेजी के दिव्यांश, कक्षा पांचवी से गौरी, कक्षा छठी से अंकित और गौरी, कक्षा सातवीं से पूजा और कक्षा आठवी और नौंवी से जानवी को सम्मानित किया गया। इस तरह स्टार स्टूडेंट की श्रेणी में पांचवी कक्षा के लक्की, छठी कक्षा की अंकिता, आठवीं कक्षा के अंशु, नौंवी कक्षा की शिवानी, छठी कक्षा की महक, सातवीं कक्षा के आदर्श, आठवीं कक्षा के शुभम, नौंवी कक्षा की युक्ती और नौंवी कक्षा के शुभम को सम्मानित किया गया। इस दौरान करिश्मा, कोमल, पंकज, महक मेंहदीरत्ता, महक, प्राची, अंजलि, नैंसी, धृति, तरुण आदि मौजूद रहे।