Movie prime

HSSC: फिजिकल टेस्ट से पहले पुरुष कांस्टेबल उम्मीदवारों को बड़ा झटका! 3191 कैंडिडेट्स के फॉर्म हुए रिजेक्ट; ऐसे करें चेक  

पुरुष कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट से पहले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 3191 कैंडिडेट्स के फॉर्म रिजेक्ट किये जा चुके है।
 
HSSC

HSSC: पुरुष कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट से पहले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 3191 कैंडिडेट्स के फॉर्म रिजेक्ट किये जा चुके है। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि जिनके फॉर्म रिजेक्ट हुए है उनका रजिस्ट्रेशन सहित कारण उपरोक्त लिस्ट में दिया गया हैं। इससे जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

अगर अब भी किसी कैंडिडेट्स को लगता हैं कि मेरे Cut Off से ज्यादा नंबर थे और सब कुछ सही था लेकिन मेरा Male Constable PMT, PST के लिए रोल नंबर नहीं आया तो वो नीचे दिए गए पोर्टल पर “Raise Grivence” Option पर जाकर अपनी ग्रीवेंस डाल सकता हैं समाधान हो जाएंगा।

Grivence Option
👇

https://admitcard0106.hryssc.com

साथ ही जिन लोगों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है वे नीचे दिए गए लिंक पर जाकर कर सकते है.
👇

https://admitcard0106.hryssc.com/#/onboardRegisteration

आपको बता दें कि पुरुष कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट के लिए 16 जुलाई 2024 से पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहला स्लोट प्रातः 6.30, दूसरा 8.30 बजे तथा तीसरा 10.30 बजे तथा चौथा बाद दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा, जिसमें 2000 उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण होगा।

वहीं 23 जुलाई तक हर दिन 4 स्लॉट में शारीरिक जांच होगी। इसी प्रकार 17 जुलाई को 3000 अभ्यर्थियों का तथा 18 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन 5000 उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षण का आयोजन करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पहले चरण के बाद शीघ्र ही शेष उम्मीदवारों की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।