Movie prime

Paris Olympics में हरियाणा की बेटी विनेश ने रचा इतिहास! कांग्रेस ने PM मोदी पर निशाना साधने का बनाया जरिया; बोल दी ऐसी बात... 

हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
 
Paris Olympics

Paris Olympics: हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। देश को उम्मीद है कि विनेश फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करेगी। 

हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले कांग्रेस ने विनेश फोगाट के जरिए PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, "विनेश फोगट को पेरिस में रजत या स्वर्ण पदक मिलना तय है। क्या गैर-जैविक प्रधानमंत्री उन्हें बधाई देने के लिए फोन करेंगे? लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ जिस तरह से दुर्व्यवहार किया, उसके लिए क्या वो माफी मांगेंगे?"

कंगना ने अलग अंदाज में दी बधाई

वहीं कांग्रेस नेता के इस पोस्ट के बीच BJP सांसद कंगना रनौत ने विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचने की बधाई तो दी, लेकिन उनका अंदाज थोड़ा अलग दिखा। 

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, जिसमें देखा जा सकता है कि विनेश की हाथ में तिरंगा है। वहीं, “भारत के पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है। विनेश फोगाट ने एक समय पर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे। फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला, बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं मिली। ये ही महान भारत और लोकतंत्र की खूबसूरती है।”