Movie prime

Haryana Weather Update : हरियाणा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, नदियां नालें उफान पर, पानी से लबालब हुए अधिकतर गांव और कॉलोनियां, जानिए कब होगा मौसम साफ़

 
Haryana Weather Update : हरियाणा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, नदियां नालें उफान पर, पानी से लबालब हुए अधिकतर गांव और कॉलोनियां, जानिए कब होगा मौसम साफ़
Haryana Weather Update : हरियाणा में बारिश का दौर चल ही रहा है। प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो दिन से लगातार हो रही इस बरसात से नदियां नालें सभी उफान पर चल रहे हैं। अधिकतर कॉलोनियों और गांव में पानी भरा हुआ। मौसम विभाग द्वारा इसको लेकर रेड अलर्ट जारी है। हरियाणा में बरसात के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई। पानी इस कदर भर गया है कि स्कूल भी नहीं खुल रहे हैं। बच्चों की भी छुट्टी कर दी गई है। बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी कट कर दी गई है। Haryana mei kab rukegi barish Haryana Weather Update : हरियाणा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, नदियां नालें उफान पर, पानी से लबालब हुए अधिकतर गांव और कॉलोनियां, जानिए कब होगा मौसम साफ़ चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि आज भी हरियाणा में हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश के भी आसार हैं। परंतु 11 व 12 जुलाई को राज्य के पश्चिमी जिलों में आंशिक बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी और उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में बारिश की संभावना बन रही है। हरियाणा के अम्बाला जिले की यदि बात की जाये तो अम्बाला जिले में पानी लोगों के घरों में घुसा हुआ है। साहा से आगे कालपी के पास से जा रहे पंचकूला हाईवे पर पानी इस कदर कि रुट को डाइवर्ट करना पड़ा। साथ ही टांगरी नदी ज्यादा आने से साथ लगते गांव में भी पानी घुस गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी पानी खूब भरा हुआ है। Haryana Weather Update : हरियाणा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, नदियां नालें उफान पर, पानी से लबालब हुए अधिकतर गांव और कॉलोनियां, जानिए कब होगा मौसम साफ़ हरियाणा में सोमवार यानि आज 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। ये जिले हैं शामिल
  • पंचकूला
  • अंबाला
  • यमुनानगर
  • कुरुक्षेत्र
  • कैथल
  • करनाल
  • महेंद्रगढ़
  • रेवाड़ी
  • झज्जर
  • गुरुग्राम
  • नूंह
  • पलवल
  • फरीदाबाद
  • रोहतक
  • सोनीपत
  • पानीपत
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।