Haryana Teachers Transfer Drive: हरियाणा में ट्रांसफर ड्राइव में बदलाव पर सरकार की ना, HC ने दिए थे ये आदेश; जानें क्या है पूरा मामला
Jul 17, 2023, 11:12 IST

Haryana Teachers Transfer Drive: टीचरों के तबादलों पर हरियाणा में फिर एक बार पेंच फंसता दिखाई दे रहा है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर ड्राइव में कुछ बदलाव किए थे जिन पर अब सरकार ने आपत्तियां जताई है। शिक्षा विभाग इन सब के बाद फिर से ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव की तैयारी में लग गया है। बता दें कि मई में शिक्षा विभाग को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 4 माह में ट्रांसफर ड्राइव चलाने के निर्देश जारी किया था, लेकिन ढाई महीने बाद भी ड्राइव शुरू नहीं हो पाई है। कब शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव? ट्रांसफर ड्राइव में किए गए संशोधनों को हरियाणा शिक्षा विभाग की और से भेजा गया था, लेकिन इस पर CMO ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद फिर से शिक्षा विभाग पॉलिसी बदलाव में लग गया है। फिर से फाइल की आपत्तियां दूर करने के बाद निदेशालय भेजा जाएगा। बता दें कि कैबिनेट में मंजूरी के बाद ही शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव शुरू हो सकेगी। शिक्षक हर साल ट्रांसफर ड्राइव में हो सकते हैं शामिल जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 77 हजार के करीब टीचर हैं। इनमें JBT, TGT और PGT टीचर्स शामिल हैं। वर्तमान में शिक्षकों के ट्रांसफर का नियम यह है कि पांच साल तक एक ही जगह कार्यरत टीचर का तबादला होना तय है, लेकिन कुछ समय पहले हुए बदलाव के तहत शिक्षक हर साल होने वाली ट्रांसफर ड्राइव में शामिल हो सकते है। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।