Haryana Solar Tubewell Scheme: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी! इनको मिलेगा सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन, जानिए कैसे
Haryana Solar Tubewell Scheme: हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 27 जून, 2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य में ऐसे सभी किसानों को टयूबवैल कनेक्शन जारी किए जाने हैं जिन्होंने 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन किया हुआ है।
वहीं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि उन्होंने 11 जुलाई, 2024 को ऐसे सभी पात्र आवेदकों को मांग पत्र जारी करने के दिशा निर्देश पारित कर दिए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले की तरह 10 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन हरेडा द्वारा सोलर मोड पर तथा 10 बीएचपी से ऊपर और 35 बीएचपी तक के ट्यूबवेल कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।
भूमिगत जल स्तर को ध्यान में रखते हुए ऐसे गांव जहां पर जल स्तर 100 फुट से नीचे चला गया है, वहां पर ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक को माईक्रोइरिगेशन सिस्टम लगवाना अनिवार्य रहेगा।
बता दें कि जहां जल स्तर 100 फुट तक उपलब्ध है, वहां पर पात्र आवेदक किसान के पास माईक्रोइरिगेशन सिस्टम अथवा भूमिगत पाईपलाईन में से किसी भी एक को लगवाने का विकल्प रहेगा।
वहीं इसी के अतिरिक्त ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए पात्र आवेदक द्वारा थ्री स्टार एनर्जी एफिशिएंट मोटर पंप सेट लगाने की शर्त भी जारी रहेगी।