Haryana News: हरियाणा में खाकी वर्दी फिर हुई शर्मसार! कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में SI अरेस्ट, जानें पूरा मामला
Jul 9, 2023, 11:40 IST

Haryana News: हरियाणा के झज्जर से एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें एक कालेज छात्रा से छेड़छाड़ आरोप में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते एक सब- इंस्पेक्टर (SI) को अरेस्ट किया है। बता दें आरोपी SI झज्जर में तैनात है। इस मामले में एक माह पहले केस दर्ज हुआ था । शुक्रवार रात को पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एसआइ बिजेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया। शहर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही छात्रा ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका परिवार रोहतक के साथ लगते एक गांव का रहने वाला है। पिता का कई सालों पहले देहांत हो चूका है। फिलहाल परिवार में मां और बड़ा भाई है। मां बीमार रहती है। उनका परिवार पुलिस सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा के मकान में किराएदार के तौर पर रहता था। शिकायत के में छात्रा ने बताया कि जब छात्रा कालेज से घर वापस आती है तो बिजेंद्र उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करता था। ऐसा उसने कई बार किया। छात्रा ने विरोध किया तो बिजेंद्र ने धमकी दी। अभद्र भाषा का प्रयोग किया। फोन पर गाली गलौज की छात्रा ने इसकी रिकार्डिंग पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को सौंपी थी। छात्रा ने यह भी बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। एसआइ इसी का फायदा उठाकर उसे परेशान करता था। उसने परेशान होकर मां को आपबीती बताई। देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।