Haryana News: नेताओं के दांव, पहलवानों के पेंच, हरियाणा के दंगल में खेंचम-खेंच!
Haryana News: हरियाणा में नेताओं के दांव पर पहलवानों के पेंच फंसते दिख रहे हैं। यहां BJP-कांग्रेस दोनों पहलवानों का समर्थन चाहती हैं, पर टिकट के मामले में खिलाड़ियों के साथ ही खेल हो जाता है। BJP ने बबीता फोगाट की टिकट काट दी है,
जबकि योगेश्वर को दूर से ही सलाम कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी अबतक विनेश और बजरंग पूनिया को हरी झंडी नहीं दी है। देखना होगा कि सियासी अखाड़े में कौन सा पहलवान कहां से ताल ठोकता है।
बता दें कि कांग्रेस शुरू से ही भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को समझती रही है और पहलवानों के मुद्दे पर सरकार पर सीधा हमला बोलती रही है. चूंकि हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में विनेश गोल्ड मेडल से चूक गईं,
इसलिए उनकी इस बड़ी उपलब्धि के लिए एकजुटता दिखाने के लिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा उन्हें राज्यसभा भेजने का विकल्प पार्टी के सामने रख दिया था।
हालांकि, विनेश उम्र सीमा में खरी नहीं उतरीं. ऐसे में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को अपनी बात पर अमल करने का एक नया मौका मिल गया है. इससे भाजपा को संवेदनशील महिला सुरक्षा मुद्दे पर कांग्रेस घेर सकती है।