Movie prime

Haryana News: हरियाणा में अब तेजी से दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें, घटेगा टाइम ट्रेवल

हरियाणा में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। रेलवे में हरियाणा में पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड 110 KM/H करने का आदेश दिया है।
 
Haryana News: हरियाणा में अब तेजी से दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें, घटेगा टाइम ट्रेवल

Haryana News: हरियाणा में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है। रेलवे में हरियाणा में पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड 110 KM/H करने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य कई ट्रेनों की स्पीड 130 KM/H कर दी गई है। 

रेलवे ने कुल 18 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड 100 KM/H थी। स्पीड बढ़ने टाइम ट्रेवल कम होगा और दैनिक यात्रियों को काफी फायदा होगा।

पैसेंजर ट्रेने अब तक 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रहीं थीं लेकिन अब अंबाला-सहारनपुर सेक्शन के बीच ट्रेनों की स्पीड 110 किमी कर दी गई है। इसी तरह अंबाला-साहनेवाल के बीच में भी यह स्पीड 110 किमी की गई है। इसी रूट पर एलएचबी वाली गाड़ियां भी दौड़ती हैं, जिसकी स्पीड अब 130 किमी होगी।

राजपुरा-बठिंडा (अप एंड डाउन), लुधियाना-धूरी-जाखल (अप एंड डाउन), अंबाला-चंडीगढ़ (अप एंड डाउन), चंडीगढ़-साहनेवाल (अप एंड डाउन), सरहिंद-नगल डैम-दौलतपुर (अप एंड डाउन) सेक्शन में ट्रेनों की स्पीड 110 किमी होगी।

चंडीगढ़-कालका (अप एंड डाउन) सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 75 किमी की होगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर स्टेशन मास्टर, लोको पायलट आदि को इसकी जानकारी दे दी गई है।