Haryana News: हरियाणा में पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों में मुठभेड़, जानें पूरा मामला

Haryana News: करनाल के इंद्री में पुलिस और लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को पैरों में गोली लगी है। पुलिस और लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके कारण वह बच गए। मामले की सूचना पर डीएसपी सोनू नरवाल और एफएसएल की टीम पहुंची। इधर, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान साहिल (शाहाबाद) और सुमित (कैथल के नैना गांव) के रूप में हुई है। दोनों का संबंध कुख्यात गैंगस्टर भानू राणा से बताया जा रहा है। हाल ही में इन्होंने बुटाना थाना क्षेत्र में एक बाइक छीनने की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस इनके इलाज के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य घटनाओं का खुलासा हो सके।
STF इंचार्ज दीपेंद्र राणा के अनुसार, इन बदमाशों ने 4 दिन पहले इंद्री के फास्ट फूड संचालक चांद उप्पल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस दोनों बदमाशों की गतिविधियों की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे किसके कहने पर और क्या मंशा से ये वारदात कर रहे थे।