Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, दो कर्मी मिले गैरहाजिर, कार्यालयों में मचा हड़कंप

Haryana News: हरियाणा के कई जिलों में आज सीएम फ्लाइंग की टीमों ने श्रम विभाग के दफ्तरों में छापेमारी की। इस औचक निरीक्षण से कार्यालयों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर बने श्रम विभाग के कार्यालय में दबिश दी और सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर जांचा, जिसमें पाया गया कि दो कर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा, विभाग की जिला अधिकारी भी मौके पर नहीं थीं क्योंकि वे यमुनानगर जिले के कार्यभार पर थीं।
छापेमारी के दौरान टीम को कार्यालय में किसी तरह का रिकॉर्ड नहीं मिला, न ही विभाग की 24 योजनाओं का कोई रिकॉर्ड कार्यालय में मौजूद था। कर्मियों ने बताया कि रिकॉर्ड पंचकूला में जमा हैं। फिलहाल, टीम शिकायतों की जांच में जुटी हुई है।
यह पहली बार नहीं है जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस तरह का औचक निरीक्षण किया हो। इससे पहले 12 जुलाई को टीम ने बिजली निगम के पिपली और कुरुक्षेत्र कार्यालय का निरीक्षण किया था और उससे पहले एलएनजेपी अस्पताल में एंबुलेंस और उससे संबंधित रिकॉर्ड की जांच की थी।
सीएम फ्लाइंग की टीम जिले में हर शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण कर रही है, जिसमें एचएसवीपी कार्यालय और कृषि विभाग के कार्यालय भी शामिल हैं। हालांकि, टीम में शामिल अधिकारी इसे रूटीन जांच बता रहे हैं, लेकिन इन निरीक्षणों का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करना है।