Haryana News: हरियाणा में सरकार गठन की घड़ी! अनिल विज, आरती राव समेत ये बन रहे मंत्री, संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम

Haryana News: हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी जीत के बाद अब सरकार गठन की घड़ी आ गई है. गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में एक दिन पहले ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
सैनी सरकार में मंत्रिमंडल का स्वरूप क्या होगा और सीएम के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे, चर्चा अब इसे लेकर भी हो रही है. सैनी सरकार के गठन से पहले 10 संभावितों के नाम आए थे जिन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी. अब नेताओं को सीएम सैनी का फोन भी पहुंचने लगा है जिन्हें मंत्री बनाया जाना है. हरियाणा में कैबिनेट बर्थ के लिए किसका-किसका नाम फाइनल हुआ और वो संभावित नाम कौन से हैं जिन्हें सैनी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है?
हरियाणा में विधायक दल के नेता के तौर नायब सिंह सैनी के नाम का ऐलान करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि ये 36 बिरादरी की सरकार होगी. सैनी मंत्रिमंडल के सदस्यों के जो नाम सामने आए हैं, उस पर भी इसकी छाप दिख रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं और सीएम के साथ ही ओबीसी वर्ग से आने वाले रणवीर गंगवा और आरती राव भी मंत्रिमंडल में होंगी. पंजाब वर्ग से अनिल विज, जाट वर्ग से श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा, ब्राह्मण वर्ग से गौरव गौतम और अरविंद शर्मा मंत्री पद की शपथ लेंगे.
इन नेताओं को आया फोन
हरियाणा में सैनी सरकार के शपथ से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने कई विधायकों को फोन किया है. सीएम सैनी के फोन को मंत्रिमंडल में बर्थ कन्फर्म होने से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम सैनी ने जिन विधायकों को फोन किया है, उनमें सबसे प्रमुख नाम सीएम दावेदार रहे अनिल विज का है. अनिल विज ने ही एक दिन पहले हुई विधायक दल की बैठक में नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था.
अनिल विज के साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी सीएम पद के लिए दावेदारी कर रहे थे. राव इंद्रजीत ने तो खुलकर दक्षिण हरियाणा से सीएम बनाए जाने की मांग भी कर दी थी. अब उनकी बेटी आरती राव को भी सीएम सैनी ने फोन किया है. गौरव गौतम, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, कृष्ण बेदी, राव नरवीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल के साथ ही श्रुति चौधरी और कृष्ण लाल पवार को भी सीएम का फोन गया है.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट में ये नाम
हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले ऐसे 10 विधायकों की लिस्ट आई थी जिनके मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर थी. संभावित मंत्रियों की लिस्ट में अनिल विज, घनश्याम दास अरोड़ा, कृष्ण लाल पवार, कृष्ण कुमार बेदी, आरती राव नरबीर, रणबीर सिंह गंगवा, विपुल गोयल, मूलचंद्र शर्मा, सुनील सांगवान और महिपाल ढांडा के नाम थे.
संभावित मंत्रियों की इस लिस्ट में अनिल विज, कृष्ण लाल पवार, आरती राव, कृष्ण कुमार बेदी, महिपाल ढांडा को सीएम सैनी की फोन कॉल जा चुकी है और इनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा की स्ट्रेंथ 90 है. नियमों के मुताबिक सरकार में सीएम समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या 14 तक हो सकती है