DA Hike in Haryana: हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले ! पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता

DA Hike in Haryana : हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दें कि छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन्हें अब 230 प्रतिशत की बजाय 239 प्रतिशत डीए मिलेगा।
पांचवे वेतन आयोग के कर्मचारियों का इतना बढ़ा DA
वहीं पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों का डीए 16 प्रतिशत बढ़ा है। इन्हें अब 427 प्रतिशत की बजाय 443 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस तारीख से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगा। जनवरी से जून तक की बकाया राशि अगले महीने मिलने वाले वेतन के साथ खाते में आएगी, जबकि जुलाई के वेतन में बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा।
सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही जनवरी में चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है।