Bhupinder Singh Hooda ED Action: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा एक्शन, ED ने की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bhupinder Singh Hooda ED Action: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भूपिंदर हुड्डा, EMMAR और MGF के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की है। इन पर हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान कम कीमत पर जमीन खरीदने का आरोप है। इस मामले संयुक्त रूप से भूपेंद्र हुड्डा, EMMAR और MGF की 834 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। ये कार्रवाई दिल्ली और हरियाणा की संपत्तियों पर की गई है।
मामला अलग-अलग जमीन के मालिकों, आम जनता और हुड्डा के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है। इसमें भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 की धारा 4 और बाद में भूमि अधिग्रहण के लिए अधिनियम की धारा 6 के तहत अधिसूचना जारी करवाई गई। इससे जमीन मालिकों को अपनी जमीन इन कॉलोनाइजर कंपनियों को कम कीमत पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।
साल 2009 में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, सेक्टर 65 से 67 की 1417.07 एकड़ भूमि पर भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1894 की धारा-4 के तहत अधिसूचना जारी की थी।
इसके अलावा, ED ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इस साल जनवरी महीने में मानेसर लैंड डील केस में चंडीगढ़ में 7 घंटे पूछताछ की थी। ED ने 2004-07 के दौरान हुए गुरुग्राम के 1500 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में हुड्डा को नोटिस भेजकर ED मुख्यालय बुलाया था।