EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगी समस्याओं से निजात, EPFO लाने वाला है ये गजब सिस्टम
EPFO मेंबर्स को अभी क्लेम सेटलमेंट में देरी समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एक नया IT सिस्टम ला रहा है,
जिस पर EPFO के ट्रांसफर होते ही मेंबर्स को क्लेम करने, बैलेंस चेक करने समेत अन्य कई सर्विसेज सरल और आसान तरीके से मिलने लगेंगी। इस बदलाव के बाद नौकरी बदलने पर मेंबर ID के ट्रांसफर की जरूरत भी नहीं होगी। साथ ही नया अकाउंट भी नहीं खुलवाना होगा।
ईपीएफओ से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पोर्टल पर रजिस्टर होने वाले सदस्यों का डाटा लगातार फीड किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौजूदा वक्त में जिस आईटी सिस्टम पर ईपीएफओ का पोर्टल काम कर रहा है, उसकी क्षमता सीमित है। जैसे-जैसे सदस्यों की संख्या बढ़ रही है और उनका डाटा फीड हो रहा है तो उससे पोर्टल धीमा काम कर रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ईपीएफओ पोर्टल को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि नया आईटी सिस्टम कब तक लाया जाएगा। उसकी समय सीमा तय हो। अब मंत्री के निर्देश पर तीन महीने की समय सीमा तय की गई है।
मौजूदा सिस्टम की वजह से होने वाले परेशानी
– पोर्टल पर लॉगिन करने में समय अधिक लगता है।
– लॉगिन होने के बाद किसी भी तरह का दावा करने में लंबा समय लगता है।
– ईपीएफओ सदस्यों की तरफ से निकासी के लिए किए जाने वाले दावों का समय पर निस्तारण नहीं।
– कई बार रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल करने पर सदस्य को बैलेंस की जानकारी का मैसेज प्राप्त नहीं होता।