Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए उत्साहित हैं श्रद्धालु, जानिए कितने दिन चलेगी यात्रा
Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु बहुत उत्साहित रहते हैं। यह यात्रा हर साल होती है। इस साल यह यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। जिसके चलते श्रद्धालुओं के जत्थे जम्मू के भगवती नगर में बने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के बेस कैंप में पहुंच गए हैं।
ये श्रद्धालु गुरुवार देर रात वाहनों के काफिले में जम्मू से बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना होंगे। बता दें कि काफिले की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के कमांडो दस्ते भी साथ रहेंगे। इसके साथ ही सड़कों पर जगह-जगह सुरक्षाबलों के जवान तैनात रहेंगे।
बता दें कि बेस कैंप में भंडारे भी शुरू हो गए हैं। गुरवार को जब यात्री पहुंचे तो सबसे पहले उनके रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट चेक करके उनके आरएफआईडी कार्ड बनाए गए। इन कार्डों की वजह से यात्रा के दौरान उनकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है।
इस यात्रा का जत्था शुक्रवार तड़के 4 बजे काफिले के रूप में रवाना हो जाएगा। करीब 10 घंटे का सफर तय करके यह काफिला कश्मीर घाटी के 2 अलग-अलग बेस कैंप पहलगाम और बालटाल में पहुंचेगा। वहां पर 29 जून को सुबह 6 बजे से अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस बार की यात्रा 52 दिनों की है और यह रक्षाबंधन वाले दिन 29 अगस्त को संपन्न हो जाएगी।