{"vars":{"id": "116879:4841"}}

इस Auto Rickshaw को देख घबरा गई कई बड़ी कंपनियां! बना दिया लग्जरी कार जैसा, जिसने भी देखा कहा- वाह, क्या कारीगरी है!

 
Auto Rickshaw Viral Video : भारतियों में अपनी गाड़ियों को मोडिफिकेशन करने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कुछ लोग तो इसके लिए लाखों रुपए ख़र्च कर देते हैं और उसे एक यूनीक लुक देने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन इन दिनों ऑटो रिक्शा चलाने वाले भी इसमें पीछे नहीं हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑटो रिक्शा का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि ऑटो रिक्शा को इस तरह से मॉडिफाइड किया गया है कि इसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं। मोडिफिकेशन पर किया मोटा खर्चा इस ऑटो के सामने लग्ज़री कार भी एक बार के लिए शर्मा जाए। इस वाहन में ऑटो चालक ने सिर्फ़ बाहर ही नहीं, अंदर भी अच्छी खासी मोडिफिकेशन करवा रखी है जिस पर चाक ने मोटा खर्चा किया है। आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि इस ऑटो में आपको हर वो सुविधा मिलने वाली है जोकि एक कार में आपको मिलती है। इसमें लग्ज़री दिखने वाली सीटें लगाई गई है, जिनका कुशन ऐसा है कि आपको आरामदायक सफ़र का एहसास हो। इंटीरियर में है एंबिएंट लाइटिंग चमक-धमक बनाए रखने के लिए इंटीरियर में एंबिएंट लाइटिंग भी लगाई गई है। चालक ने अपनी सुविधाओं का भी ध्यान रखा है और आगे की तरफ़ एक टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलती है। बता दें कि इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर पोस्ट किया गया है। यह वीडियो ‘अजित सहानी’ (@ajithkumar1995a) ने पोस्ट कि है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘ हैल्लो बेंगलुरु… कितना शानदार और सुंदर ऑटो है। क्या किसी ने इसमें ट्रेवल किया है।” ऑटो की तारीफ कर रहे हैं लोग इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसे पसंद कर रहा है अब तक इस पर हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। अधिकतर लोग कॉमेट कर इस ऑटो की तारीफ कर रहे हैं। यदि आप इसके इंटीरियर को ध्यान से देखेंगे तो आप चौंक जाएंगे कि इसमें पीछे की तरफ़ एक ट्रे टेबल भी दी गई है, जिस पर यात्री अपना सामान आराम से रख सकते हैं। पीछे बैठे यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से एक पंखा भी फिट किया गया है। लग्ज़री कार जैसी हैं सीटें लग्ज़री कारों जैसी सीट वाला ये ऑटो हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है। इसके अलावा इस ऑटो में पीछे की तरफ़ एक स्क्रीन भी दी गई है जिस पर दक्षिण भारतीय भाषा में कुछ लिखा हुआ नज़र आता है। स्क्रीन के ठीक नीचे कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार और शंकर नाग के पोस्टर लगे हुए हैं।