{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Delhi-Mumbai Expressway जल्द होगा तैयार! सिर्फ 12 घंटे में सफर होगा पूरा; हरियाणा समेत इन 7 जिलों को मिलेगा लाभ 

दिल्ली से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।
 

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से संसद में जानकारी दी गई है कि Delhi-Mumbai Expressway का 82 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि इस एक्‍सप्रेस वे काम अक्‍टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

1136 किलोमीटर लंबा एक्‍सप्रेस वे

आपको बता दें कि इस एक्‍सप्रेस वे की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है। जिसे 53 पैकेज में स्‍पर्स सहित बनाया जा रहा है। जिसमें से 26 पैकेज पूरे हो चुके हैं और अन्‍य पर काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर 1136 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। जिसके बाद इसकी संशोधित निर्धारित समापन तिथि अक्‍टूबर 2025 तय की गई है।

इस राज्‍यों को मिलेगा लाभ 

ये एक्‍सप्रेस शुरू होने के बाद जहां लोगों को दोनों महानगरों के बीच आने-जाने में कम समय लगेगा। वहीं 7 राज्‍यों को इसका फायदा मिलेगा। 

इन राज्‍यों में दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र हैं। यह एक्‍सप्रेस वे इन राज्‍यों के दिल्‍ली, फरीदाबाद, अलवर, दौसा, कोटा, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वदोडरा, सूरत, वलसाड, वापी, विरार और मुंबई को आपस में जोड़ेगा।

अब 12 घंटे में पूरा होगा सफर 

बता दें कि दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेस वे दिल्‍ली के महारानी बाग से शुरू होगा और महाराष्‍ट्र के जेएनपीटी तक जाएगा। इसे आठ लेन का बनाया जा रहा है। लेकिन भविष्‍य में इसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। 

इस पूरे प्रोजेक्‍ट की अनुमानित कीमत एक लाख करोड़ रुपये के आस-पास है। एक बार पूरी तरह से शुरू होने के बाद दिल्‍ली से मुंबई के बीच की दूरी को सिर्फ 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।