{"vars":{"id": "116879:4841"}}

Gold Price Today: 4000 रुपए सस्ता हो चुका सोना, अब एक्सपर्ट्स ने कह दी इतनी बड़ी बात 

सरकार द्वारा सोने पर से कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट आ रही है।
 

Gold Price Today: सरकार द्वारा सोने पर से कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। 22 जुलाई 24 कैरेट सोना 73000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था,

जो अब गिरकर 68,843 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी 18 दिनों में सोना 4,157 रुपए सस्ता हो चुका है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में तेजी देखने को मिलेगी। 

गौरतलब है कि बजट 2024 में सरकार की ओर से सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया था. पहले Gold Custom Duty 15% लगती थी, जिसे सरकार ने घटाकर 6% कर दिया गया था। 

इसके चलते सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी।  अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर इसे खरीदते समय क्वालिटी की पहचान जरूरी है ।  बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं.

 आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है. देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।