Haryana Weather : हरियाणा के इन गांवों में बाढ़ का खतरा ! घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर; प्रशासन ने किया अलर्ट
Haryana Weather : पहाडों में हो रही भारी बारिश का प्रभाव निचले क्षेत्रों में भी पड़ने लगा है। हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। जलस्तर में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। घग्गर में मंगलवार को जलस्तर 2500 क्यूसेक तक पहुंच गया है। ऐसे में अब पानी का बहाव आठ गुना बढ़ गया है। जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से वर्षा का पानी घग्गर नदी के जरिये फतेहाबाद के जाखल और सिरसा के क्षेत्र में पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं, यमुनानगर के साढौरा के पास से गुजर रही सोम नदी और कुरुक्षेत्र के शाहबाद से गुजर रही मारकंडा नदी का जलस्तर अब घट गया है।
सोम और मारकंडा के आसपास बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे और यहां पर खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है। अगर तेज बारिश होती है तो नदियां फिर से उफान पर आ सकती है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की है।
हालांकि, पिछले दिनों रुक-रुककर हुई बारिश के कारण धान सहित सब्जियों की फसल को फायदा है। राजौंद में सबसे ज्यादा तो सीवन व गुहला में सबसे कम बारिश हुई है।
पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई व जून माह में काफी कम बारिश हुई है, जिस कारण धान का सीजन इस बार प्रभावित हुआ है। इसका असर उत्पादन पर भी पड़ेगा।
किसान सतनारायण, मुकेश व लखविंद्र ने बताया कि वर्षा न होने के कारण दोबारा से किसानों को धान की रोपाई करनी पड़ी।
अब अगस्त माह में वर्षा हो रही है, इससे धान की फसल को फायदा हुआ है। इस बार जिले में एक लाख 65 हजार हेक्टेयर में धान की फसल किसानों ने लगाई है।