Rafale क्रैश का झूठा दावा कर फंसा पाकिस्तान, PIB ने किया सच्चाई का खुलासा

नई दिल्ली, 14 मई – पाकिस्तान एक बार फिर सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने के चलते बेनकाब हो गया है। हाल ही में पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह दावा किया गया कि 7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना का एक Rafale फाइटर जेट क्रैश हो गया और वायरल की गई तस्वीर को एक पायलट के अंतिम संस्कार से जोड़कर दिखाया गया।
हालांकि, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इन दावों को पूरी तरह झूठा बताया। PIB ने स्पष्ट किया कि वायरल हो रही तस्वीर वर्ष 2008 की पुरानी तस्वीर है, जिसका हालिया किसी भी सैन्य घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ फर्जी खबरें और अफवाहें फैलाने में जुटा है, जिनमें गुजरात पोर्ट पर हमला, जालंधर में ड्रोन स्ट्राइक और जम्मू एयरबेस पर अटैक जैसे मनगढ़ंत दावे भी शामिल हैं। PIB ने सभी को नकारते हुए कहा कि ऐसी खबरों से सतर्क रहें और विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लें।



