Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सेप्टिक टैंक सफाई बना मौत का फंदा, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Haryana News: शहर के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित सीकरी गांव के हरिजन मोहल्ले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में घर के मालिक सहित दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान मुकेश (घर का मालिक) और आनंद (सफाईकर्मी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में लीकेज होने के कारण मुकेश ने आनंद को सफाई का ठेका दिया था। बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे, आनंद अपने एक साथी के साथ टैंक की सफाई के लिए पहुंचा।
बिना किसी सुरक्षा उपकरण या मास्क के जैसे ही दोनों टैंक में उतरे, कुछ ही देर में दम घुटने लगा। हालात बिगड़ते देख मुकेश खुद टैंक में कूद गया और एक सफाईकर्मी को बाहर निकालने में सफल रहा, लेकिन आनंद को बचाने के प्रयास में खुद भी बेहोश हो गया।
परिवार के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-58 थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले को लेकर अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




