Haryana News: हरियाणा में शराब ठेकों की नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ कमाई! जानिए किन जिलों में बंपर रिस्पॉन्स
हरियाणा की दो वर्षीय आबकारी नीति 2025-27 के पहले चरण में राज्य को 3400 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त हुई है। गुरुग्राम से मेवात तक के 8 जिलों में हुई ऑनलाइन नीलामी में 411 में से 283 जोन सफलतापूर्वक आबंटित हुए। यह भागीदारी पिछली बार से बेहतर रही। शेष जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में होगी, वहीं अगली नीलामी 28 मई से 8 अन्य जिलों में होगी।

Haryana News: चंडीगढ़, 27 मई – हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा वर्ष 2025-27 की दो वर्षीय आबकारी नीति के अंतर्गत शराब के खुदरा ठेकों की पहली चरण की नीलामी कराई गई, जिसमें सरकार को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। यह नीलामी प्रदेश के 8 प्रमुख जिलों — गुरुग्राम (पश्चिम), रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार, सिरसा, नारनौल और मेवात — में आयोजित की गई।
नीलामी प्रक्रिया के तहत बोलीदाताओं को 26 मई सुबह 9 बजे से 27 मई शाम 4 बजे तक ऑनलाइन बोलियां जमा करने का अवसर मिला। प्राप्त बोलियों की जांच संबंधित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा की गई।
283 जोनों की हुई सफल नीलामी
आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 411 में से 283 जोनों की सफलतापूर्वक नीलामी हुई, जो कुल जोनों का लगभग 70 प्रतिशत है। यह भागीदारी पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक उत्साहजनक है और इससे राज्य की नई आबकारी नीति को लेकर सकारात्मक रुझान साफ झलकता है।
राज्य को 3400 करोड़ रुपये की आय
श्री सिंह ने बताया कि इन 283 आबंटित जोनों से राज्य सरकार को करीब 3400 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त हुई है, जो पिछले वर्ष के पहले चरण की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इससे प्रदेश सरकार की राजस्व आय को बड़ी मजबूती मिली है।
128 जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में
उन्होंने आगे जानकारी दी कि शेष बचे 128 जोनों की नीलामी जून के पहले सप्ताह में पुनः आयोजित की जाएगी, ताकि सभी जोनों का आवंटन पूरा हो सके।
दूसरे चरण की नीलामी 28 मई से
विभाग ने अगले चरण की नीलामी का कार्यक्रम भी घोषित किया है। इसमें सोनीपत, फरीदाबाद, अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला जिलों को शामिल किया गया है। यह नीलामी 28 मई सुबह 9 बजे से शुरू होकर 29 मई शाम 4 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Haryana News: ‘मुआवजा चाहिए तो दो पैसे!’ पटवारी की रिश्वतखोरी पर ACB का शिकंजा