नाक में नथ क्यों पहनती हैं महिलाएं, जानिए क्या है इसका महत्व
हमारे देश में नाक में नथ पहनने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है।
आपने देखा ही होगा अपनी शादी के दिन तो लड़कियां नथ जरूर पहनती।
क्योकि नथ के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा सा लगता है।
आजकल बहुत सारी कुंवारी लड़कियां भी फैशन के लिए नाक में नोज पिन पहनने लगी हैं।
विवाहित महिलाओं के लिए नथ सौभाग्य की निशानी मानी जाती है।
इससे महिला के सुहागन होने का पता चलता है।
पहले ये मान्यता थी कि सिर्फ उन महिलाओं की नाक छेदी जाएगी, जिनकी जल्द ही शादी होने वाली हो।
नथ को शुभ अवसरों खासतौर पर शादियों में पहनना शुभ माना जाता है क्योंकि ये सुहाग की निशानी मानी जाती है।
आजकल मार्केट में डायमंड से लेकर मोतियों तक की नथ मिल जाती है।
आजकल मार्केट में डायमंड से लेकर मोतियों तक की नथ मिल जाती है।