क्या आपके घर में भी है छिपकलियां? इन तरीकों को अपनाएं बाहर भगाएं 

गर्मी के मौसम में हर घर में छिपकलियां पहुंच ही जाती है। इनसे हर किसी को खतरा बना रहता है। 

छिपकलियां अक्सर रसोई घर या वाशरूम में अधिकतर देखने को मिलती है। 

चूंकि रसोई घर में खाना खाने का सारा सामान रखा होता है इसलिए वहां खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 

वैसे तो आज के समय में इन्हे मारने के लिए अनेक दवाइयां आती है लेकिन  छिपकलियां इसे खा कर अंदर से मर जाती है। 

इससे घर में बदूब फ़ैल जाती है। इसके साथ ही बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। 

आइये हम आपको इन्हे घर से भगाने के आसान तरीके बताते हैं। जिन्हे आप आसानी से कर सकते हैं। 

प्याज : सबसे पहले एक प्याज लें इसे काट कर उस स्थान पर रख दें जहां  छिपकलियां आती है। इसकी सुगंध से वह नहीं आएंगी। 

काली मिर्च : काली मिर्च का पाउडर बना कर उसे स्प्रे की बोत्तल में डाल ले और जहा  छिपकलियां आती है वहां छिड़काव कर दें।

अंडे का छिलका : जहां  छिपकलियां आती है वहां अंडे का छिलका रख दें इससे  छिपकलियां नहीं आएगी। 

लहसून : लहसून का पेस्ट बनाकर इसे स्प्रे की बोतल में डाल कर इसका छिड़काव करें।

लोंग : जहां  छिपकलियां आती है वह लोंग रख दें इसकी सुगंध से भी  छिपकलियां नहीं आएँगी। 

इससे घर में बदूब फ़ैल जाती है। इसके साथ ही बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।