Movie prime

World Most Profitable Film: सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रॉफिट! 6 लाख में बनी फिल्म, छापे 800 करोड़, जानें कौन-सी है ये मूवी

 
World Most Profitable Film: सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्रॉफिट! 6 लाख में बनी फिल्म, छापे 800 करोड़, जानें कौन-सी है ये मूवी
World Most Profitable Film: भारत और विदेशों दोनों में कई छोटे बजट की फिल्में ब्लॉकबस्टर बनी गई हैं, बड़े बजट और स्टार्स वाली फिल्मों को टक्कर देती आ रही हैं। 2007 में एक हॉलीवुड फिल्म ने अपने बजट से हैरान कर दिया था। फिल्म का नाम है 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी'। इसे ओरेन पेली ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। 6 लाख रुपए में बनी इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपए कमाई की थी। अब तक 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी ' के 7 सीक्वल आ चुके हैं।\ साल 2007 में रिलीज हुई बता दें यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता ओरेन पेली है और उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है, लिखी है और शूट भी की है। 1999 की हिट द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट के उदाहरण के बाद फिल्म ने एक फुटेज फॉर्मेट का इस्तेमाल किया और पूरी तरह से हैंडहेल्ड कैमरा या सीसीटीवी पर फिल्माया गया था। फिल्म के मुख्य ग्रुप और केवल चार लोगों के कलाकारों ने बजट को 15000 डॉलर(20087 के मुताबिक 6 लाख रुपये) तक सीमित रखा था हॉरर कैटेगरी सबसे ज्यादा देखने वाली बनी जैसे हमने बताया इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया। वहीं इसकी अन्य फिल्म की बात करें तो इसकी दूसरी फिल्म साल 2010 में, तीसरी 2011, चौथी 2012, पांचवीं 2014, छठी 2015 और 7वीं साल 2021 में आई थी। हॉरर कैटेगरी की फिल्म में यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों में से एक बनी।