Weird News : घर में होने लगी अजीब घटनाएं, अचानक गंजा हो गया पूरा परिवार, कैमरे में दिखा हैरान कर देने वाला सच
Weird News : एक शख्स अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकला। लेकिन जब वेकेशन से वापस घर लौटा तो हालात बिगड़ गए। घर में अजीब -अजीब सी घटनाएं होने लगी थी। उनका बच्चा बीमार हो गया और अचानक सबके बाल झड़ने लगे थे।
घर से गंध भी आ रही है, पूरे घर की सफाई की, तलाशी ली गई। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इस सब से परेशान होकर उसने अपने घर में एक हिंडन कैमरा लगवा दिया। लेकिन यहां से जो सच्चाई निकलकर सामने आई, उसने सभी के होश उड़ा दिए।
ये घटना फ्लोरिडा की है। यहां उमर और समीरा नाम के कपल अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। उनकी एक 10 महीने की छोटी बेटी भी है। उमर अपने परिवार छुट्टियां मनाने के लिए घर से दूर गया था। लेकिन जब वापस लौटा तो कुछ अजीब महसूस हुआ। घर के अंदर से एक अजीब की गंध आ रही थी। इसके बाद बेटी ने खाना खाना छोड़ दिया और वह अक्सर रोती रहती थी।
उमर और उसकी पत्नी के सिर में हर वक्त तेज दर्द रहने लगा। यहीं नहीं अचानक परिवार के सभी सदस्यों के बाल भी झड़ने लगे थे। एक दिन उमर ने अपनी रोती बच्ची को शांत कराने के लिए गोद में उठाया। लेकिन बिस्तर पर उसके बहुत से बाल गिरे थे। घर के अंदर हो रही ये घटनाएं डराने वाली थी। कई हफ्तों तक ऐसा चलता रहा। जिसके बाद उमर ने अपने घर में हिंडन कैमरे लगवा दिए।
तब उन्होनें कैमरे में देखा उनके पड़ोस में रहने वाला एक 32 साल का चीनी नागरिक ज़ुमिंग ली आधी रात में दरवाजे के पास आता है और किसी तरह का तरल पदार्थ फेंकता है। उस पदार्थ में मेथाडोन, हाइड्रोकोडोन और एक अन्य जहरीला तत्व था। ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
जब आरोपी से पुछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि वह इस परिवार के घर से आने वाली आवाजों से चिढ़ता था। इसी से परेशान होकर उसने उनके घर पर रसायनिक पदार्थ फेंकना शुरू कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद चीनी नागरिक को अमेरिका से चीन भेज दिया गया। अगर दोबारा वह अमेरिका आता है तो उसपर केस किया जाएगा।