Viral Video : कमरे की कुंडी लगाकर महिला इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था इंस्पेक्टर, फिर एक दम आ गई...
यूपी के आगरा से एक चौंकान वाला मामला सामने आया है। यहां रकाबगंज थाने की महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर बीते शनिवार को हंगामा हो गया।
सरकारी आवास में एक महिला अपने भाईयों के साथ आ पहुंची और झूठ बोलकर
घर से निकले अपने इंस्पेक्टर पति को महिला इंस्पेक्टर के रूम पर पकड़ लिया। इसके बाद सालों ने इंस्पेक्टर जीजा की जमकर धुनाई कर दी। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। शनिवार को उसके आवास पर मेरठ से कुछ लोग पहुंचे। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर के साथ युवक और एक इंस्पेक्टर भी मौजूद था। जिसके बाद मेरठ से आई इंस्पेक्टर की पत्नी और उसके सालों ने उसे उन्हें पिटना शुरू कर दिया।
उसकी अदाओं ने दीवाना किया, और उसकी घरवाली ने दीवानगी हवा कर दी.. जी हां यह हैं आगरा के रकाबगंज थाने की प्रभारी #shailirana और दूसरे वीडियो में जो पिट रही हैं वे भी यही हैं. मुजफ्फरनगर में तैनात इनके दीवाने इंस्पेक्टर पवन चौधरी रकाबगंज थाने के आवास में दीवानगी में मशगूल थे. pic.twitter.com/TkFv53Ueoc
— Aman Sadhana Saxena (@aman_saxena_27) August 5, 2024
एक महिला ने महिला इंस्पेक्टर का हाथ पकड़ लिया। दूसरी महिला ने गाल पर चांटे मारे। इस हंगामे के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां आ गए, लेकिन सभी तमाशा देखते रहे। सूचना पर एसीपी और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। इस दौरान पुछताछ में एक महिला ने बताया कि उसका नाम गीता नागर है।
वह मेरठ की रहने वाली है। उसके पति पवन नागर इंस्पेक्टर हैं और एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से यह कहकर निकले थे कि स्थानांतरण बदलवाने जा रहे हैं, लेकिन कई दिनों से कोई फोन नहीं किया। जिसके बाद वह अपने भाई, भाभी और बेटे, भतीजे के साथ आगरा पहुंची। यहां पर उसने अपने पति को महिला इंस्पेक्टर के रूम में पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड ने रकाबगंज थाने की महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है और मारपीट करने वाले तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी जांच जारी है।