Viral Video: दादी ने 95 साल की उम्र में किया धांसू डांस, लोग बोले- दादी की उम्र और फिटनेस का जवाब नहीं
Viral Video: कहते हैं मन प्रसन्न है और आप हर पल जीने की तमन्ना रखते हैं तो उम्र मायने नहीं रखती। तमिलनाडु की 95 वर्षीय महिला का डांस देखकर ये कहावत सटीक बैठती है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला तमिल गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है। ये वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया- दादी की उम्र और फिटनेस का जवाब नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- दादी की उम्र और डांस देखकर मैं हैरान हूं।
At Vishranthi Home for the Aged, this lady, aged 95, danced for this old Tamil number during a programme. She is believed to have been a student of Kalakshetra Foundation in the 1940s and is said to have danced in movies like Chandralekha (1948). #respect #seniorcitizens pic.twitter.com/SJNwQIiiuL
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) June 23, 2024
शेयर किए गए इस वीडियो को 1.6 लाख से ज्यादा बार देखा गया और ये लोगों का दिल जीत रहा है। लोग कमेंट में बुजुर्ग की सराहना कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘क्या शानदार परफॉर्मेंस है।
उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह, 95 साल!! फिट और स्वस्थ होने के साथ-साथ डांस भी कर पाने में सक्षम।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसी प्रतिभा को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए, वे भविष्य की पीढ़ियों के लिए अच्छे शिक्षक के रूप में अहम योगदान दे सकते हैं।’