Viral Video : लड़की की ओवरलोडेड क्यूटनेस, देखिए किस तरह की कश्मीर की तारीफ
![Viral Video](https://tazakhabar4u.com/static/c1e/client/116879/uploaded/2f4efe66b700f19c85423eee8ce1a205.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Viral Video : आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आपने देखा होगा बहुत से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते है जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती है।
सोशल मीडिया आज मनोरंजन का एक साधन बन गया है। दिन भर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक इन पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती है। जिन्हे देखकर अच्छा टाइम पास किया जा सकता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं।
"Watch this adorable little girl marvel at the stunning beauty of #Kashmir! Her genuine admiration will warm your heart. pic.twitter.com/usFcFFHBXO
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) June 20, 2024
आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची रेड कलर के ऑउटफिट में नज़र आ रही है जो बेहद खूबसूरत और क्यूट है।
वायरल वीडियो में बच्ची के पिता उससे पूछते है कि वह कहां है। वह कहती है, कश्मीर, वह पंजाबी में कहती है कि क्योंकि जालंधर में बहुत गर्मी थी, इसलिए उसके पिता उसे कश्मीर ले गए, और इसे ठंडी जगह बताया। बच्ची ने अपने पिता से कहा यह कश्मीर नहीं है, यह जन्नत है जन्नत आई लव कश्मीर।