Movie prime

Viral Video: गिरगिट से तेज कुत्ते ने बदला रंग! 1 मिनट तक खेलने के बाद किया हमला, वीडियो वायरल 

कुत्ता काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
 
Viral Video: गिरगिट से तेज कुत्ते ने बदला रंग! 1 मिनट तक खेलने के बाद किया हमला, वीडियो वायरल 

Viral Video: कुत्ता काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं एक शख्स सड़क किनारे फुटपाथ पर एक आवारा कुत्ते के साथ खेल रहा होता है कि तभी कुत्ते का मूड चेंज होता है और वह अचानक से उस पर हमला कर देता है। यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- गिरगिट से तेज कुत्ते ने बदला रंग ! दूसरे ने लिखा- यह गजनी कुत्ता है क्या? आप क्या कहेंगे? कमेंट कर बताएं। 

इस वीडियो में एक कुत्ते को शख्स के साथ खेलते हुआ देखा जा सकता है। बंदा भी बड़े ही प्यार से कुत्ते और पुचकारते हुए उसके साथ खेलता देखा जा सकता है। शख्स कभी कुत्ते का सिर सहलाता है तो कभी उससे थोड़ा दूर भी होता है। मानो उसे पहले ही यह अंदाजा था कि कुत्ते का मूड बदल न जाए। 

लेकिन फिर करीब 1 मिनट तक लेकिन इसी बीच अचानक कुत्ते का मूड चेंज होता है और वह सीधा उस पर झपट्टा मार देता है। जिसके बाद शख्स खुद को कुत्ते से बचाता भी नजर आता है। इस दौरान कुत्ता उसके हाथ पर काट कर भाग जाता है। बंदे की हालत देखकर जहां कुछ यूजर्स मौज ले रहे हैं तो वहीं ज्यादातर यूजर्स कुत्ते की इस हरकत से भयभीत भी महसूस कर रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पर इस Reel को @wtf.batshonline नाम के हैंडल ने पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे लगा कि कुत्ता मिलनसार था। कौन समझ सकता है कि अचानक परिवर्तन क्यों हुआ? इसके लिए इंतजार कीजिए।