Viral Dance Video: 'गड्डी ले के' सॉन्ग पर जब थियेटर में जमकर नाचा फैन, बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे वीडियो
Aug 16, 2023, 19:40 IST

Viral Dance Video: सनी देओल व अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 के लिए फैंस में जबरदस्त दीवानगी है। वो भी ऐसी कि फिल्म के गानों में लोग थियेटर में ही झूमने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने 'मैं निकला गड्डी ले के' गाने पर इस कदर डांस किया कि थियेटर में बैठे लोगों में रोमांच भर गया। लोग फिल्म छोड़ उसे देखने लगे और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
हाल ही में यूट्यूब पर लीक हो गई थी ‘गदर-2’ लेकिन हाल ही में मेकर्स को बड़ा झटका भी लगा था क्योंकि पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई थी। फिल्म को यूट्यूब पर HTD 3 Star Boys नाम के चैनल पर लीक किया गया था। हालांकि 4 घंटे बाद फिल्म को चैनल से हटा लिया गया। गदर-2 ने पहले ही दिन 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं दूसरे दिन ये फिल्म 43 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। इसके साथ ही यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का पांचों दिन की कमाई 229 करोड़ रुपए हो चुकी है। गदर 2 के बारे में भी जान लो… जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। ‘गदर 2’ की बात करें तो इसे अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। वहीं विलेन के किरदार में मनीष वाधवा दिखाई दे रहे हैं।View this post on Instagram