Viral Burger Video: 40 से सीधा 160 रुपए का हुआ ये बर्गर, कारण जान हंसी नहीं रोक पाएंगे आप; देखें ये वायरल वीडियो
Jul 17, 2023, 15:22 IST

Viral Burger Video: इंटरनेट पर आये दिन कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं। रील्स का क्रेज तो इस कदर बढ़ गया है कि लोग सड़कों पर ही डांस करते दिख जाते हैं। इन सब के बीच आज सेलिब्रिटीस भी रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं जिन्हे देखकर कई बार फैंस भी हैरान हो जाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे क्योंकि वीडियो ही कुछ ऐसा है। यह तो सभी जानते हैं कि इन दिनों टमाटर का रेट आसमान छू रहा है वहीं यह वीडियो भी इसी को दर्शा रहा है। आप भी सोच रहे होंगे भला टमाटर का रेट बढ़ने से वीडियो का क्या कनेक्शन है तो बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक शख्स जूते खरीदने के बाद खाने की शॉप पर जाता है जहां वह एक बर्गर ऑर्डर करता है और दुकान वाले से पूछता है कि बर्गर कितने का है। फिर दुकान वाला रेट बताता और कहता है सर 40 रुपए। जैसे ही बर्गर तैयार होकर टेबल पर पहुंचता है तो इसे देख शख्स कहता है कि इसके अंदर टमाटर क्यों नहीं डाला। इसके जवाब में दुकानदार कहता है कि टमाटर वाला बर्गर 160 रुपए का है इसके बाद शख्स भी 160 वाला बर्गर लगाने को कह देता है। वहीं दुकानदार टोकरी से टमाटर का एक पीस निकालकर बर्गर के बीच में लगा देता है और कहता है लीजिए आपका 160 रुपए वाला बर्गर तैयार है। यह देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। देखें पूरा वीडियो...
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अभी Taza Khabar 4u के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।View this post on Instagram